Sunday, May 09, 2010

The fire

कुछ नज़मे ऐसी होती है जो किसी भूमिका की मोहताज़ नहीं होती । जो नादीदा (absent) होते हुए भी अपने पास होने का एहसास बनाये रखती है । किसी किसी जिंदगी में ऐसा होता है की वही नज़म इंसानी सांचे में ढली , धड़कती हुई गर्म जिस्म में, आपसे किसी मोड़ पे आ टकराती है । मै खुश किस्मत हूँ ये नज़म मुझे उसी एक मोड़ पे मिली अपनी किसी परछाई की तरह ।

मै एक रोज़ घर की देहरी से इक आग उठा के चला था,
वो आग जब पैरों से बाँधी तो , दुनियां के रास्ते खुले, अपना रास्ता बनाया,
वो आग माथे से लगाईं तो, एक मुठी आसमान की राख मेरी राख से मिल गयी,
उस आग से दिल की लावें जलाली जब, सूरज आया था उन लवों की तपीश मांगने,

वही आग, किसी ने आज हाथ छूकर, मेरी रूह में फूँक दी,
उसी आग से, फिर मेरी सुबह का आफ़ताब जिला (to vivify) दिया ।