Monday, January 18, 2010

ख्वाब

some times in May 2009 I have written this poem. I am producing it on my blog just to get rid of the itchiness for writing... still chasing that complete thought and for those blessed words .... in the mean time enjoy this poetry....

सोचता हूँ, कोई खवाब तो नहीं,

जब तस्सवुर मे आया होगा,
जागती आंखे सहम गयी होंगी,
पलकों से ना संभाला गया होगा,
हसरत भी देख कांप गयी होगी

कोई कच्चा ज़ख़्म होगा,
ज़िन्दगी ने अभी ,
हांथों से छुआ ना होगा,
दर्द ने भी आंख खोली ना होगी,
वक़त ने अभी, जिसे छुआ ना होगा

यू दूर से , ना ये जिंदा खवाब दिखलाओ,
फिर, इन जागी आँखों को,
वही अपना तसवुर लौटा दो,
और, पुकार लो नाम मेरा,
फिर मुझको जगा दो,

सोचता हूँ, कोई ख्वाब होगा,
सोचता हूँ, कोई ख्वाब तो नहीं



No comments: