Sunday, May 17, 2009

ताज़ा कलाम - कुछ और गुस्ताखीयाँ

Written after staring for 2-3 hours at the blank blog page... I had never thought the voids of blank blog page would ever yield to these words ...spontaneously


देर तलक देखता रहा, सादे सफ्हे पे उड़ती हुई खलायें
देर तलक इक दर्द में, अपनी कोख में दुखता रहा
सुर्ख शफ़क - ऐ -तस्सवुर से इक शुआ न फूटी
बहुत देर हरूफों के ठंडे हाँथ महसूस करता रहा ...

तुमने भी तो , किसी नाम से पुकारा नही मुझे
जिंदगी ने भी , जीने की इजाज़त न दी मुझे

1 comment:

नीरज गोस्वामी said...

वाह...वाह...बेहतरीन...

नीरज